April 25, 2024

उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज पर सोमवार शाम कारो के बीच हुई भिड़ंत के बाद वाहनों की लम्बी कतार लग गई। एक कार में इंदौर मंडी बोर्ड के डायरेक्टर सवार थे, जो घायल हो गये थे। उनकी कार दरवाजा लॉक चुका था,जिसे तोड़कर उन्हे बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि इंदौररोड से आ रही कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 1398 की सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 09 सीवी 7181 से जोरदार भिड़ंत हो गई। हरिफाटक ब्रिज पर हुई दुर्घटना के बाद सामने आया कि एमपी 09 सीवी 7181 में इंदौर मंडी बोर्ड के डायरेक्टर महेन्द्रसिंह चौहान सवार है। जिनके सिर में चोंट लगी है। उनकी कार का दरवाजा लॉक हो गया था जिसे तोड़ा गया और बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वह पूर्व में उज्जैन नगर निगम उपायुक्त भी रह चुके है। सामने कार नानाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले कमल नामक व्यक्ति की होना सामने आई है। जिसमें 2 से 3 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी मौके से चले गये थे। 2 कारो के बीच हुई भिड़ंत की खबर पर महाकाल थाना पुलिस पहुंची थी। इस दौरान ब्रिज पर वाहनों की लम्बी कतार से लगने से जाम की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने यातायात विभाग की क्रेन को बुलाया और दुर्घटनाग्रस्त कारो को हटाकर आवागन सुचारु किया। मंडी बोर्ड डायरेक्टर के घायल होने की खबर मिलने के बाद देर शाम परिजन और परिचित उज्जैन पहुंचे गये थे। महेन्द्रसिंह चौहान को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, बताया जा रहा है कि परिजन उन्हें इंदौर ले गये हैं।