महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी महाराज ने किए महाकाल दर्शन

उज्जैन।  आज दोपहर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज, बालयोगी स्वामी उमेशनाथजी, शिष्य-गण, बाबा महाकाल क़े पूजन दर्शन हेतु मन्दिर पधारे.ओर नन्दी हाल में बैठकर बाबा महाकालेश्वर के दर्शन कर विश्व कल्याण प्रथना की । पूजन पुजारी प्रदीप गुरु ने कराया. उसके साथ में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल विशाल राजोरिया ओम जैन आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।