March 28, 2024

इंदौर के रेलवे स्टेशन पर वाहन चालकों और पार्किंग व्यवस्था देखने वालों में विवाद अक्सर सामने आते हैं, ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है…..वीडियो वायरल…

इंदौर। जहां रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पार्किंग की राशि अवैध रूप से वसूल करने का वीडियो बनाने वाला शख्स आरोप लगाता हुआ दिख रहा है। वही मामले में पार्किंग संचालित करने वाले सुपरवाइजर राजीव पाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह गलत है, पिक एंड ड्रॉप का पैसा हमारे द्वारा नहीं लिया जाता है किंतु पिक एंड ड्रॉप की जीरो शुल्क की एक स्लिप बनती है यदि वाहन चालक 5 मिनट से अधिक रेलवे स्टेशन पर रुकता है तो दूसरे गेट से स्लिप चेक करके उससे राशि ली जाती है 5 मिनट तक के पिक एंड ड्रॉप में कोई राशि नहीं ली जाती है लिहाजा वीडियो बनाने वाले शख्स ने इस नियम का उल्लंघन किया था तो उनसे राशि ली गई थी। वही इस मामले में रेलवे डीआरएम रजनीश कुमार ने वीडियो देखने की बात कही है और मामले में जांच होने के साथ यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की बात डीआरएम ने कही है। आपको बताना चाहेंगे कि इंदौर रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर पार्किंग व्यवस्था पर कई बार सवाल उठ चुके हैं मामले में ऑटो रिक्शा चालक व अन्य लोग भी संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं।