April 16, 2024

सुसनेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया व डेंगू जनजागरूकता के लिए मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सुसनेर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव बरसाना, बीएमओ डॉ मनीष कुरील के द्वारा मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये। साथ ही लोगों को मौसमी बीमारियों को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दे। जिससे लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाया जा सके। इस अवसर पर मलेरिया अधिकारी गिरीश कुमार जैन बीईई प्रेम नारायण यादव, सुपरवाइजर राजमल जैन, भरत भावसार, राम गोपाल पाटीदार, विभाग के नारायण सिंह, मनोज दीक्षित भेरूलाल राठौर,हरीनारायण ओसारा,महेंद्र सूत्रकार आदि मौजूद थे।