April 25, 2024

उज्जैन। घासमंडी से शहीद पार्क की ओर सौ की रफ्तार से दौड़ती 2 कारों के बीच रविवार को हादसा हो गया। एक ने पार्क की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। दूसरी दुकान में जा घुसी। दोनों के चालक घायल हुए है। पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये है। अब चालको के लायसेंस निरस्त किये जाएगें।
माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि सुबह दो कारों की रफ्तार के बीच हादसा होने का मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार में सवार चालकों को लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की थी पता चला कि घास मंडी से दोनों कार के चालक रेस लगाते हुए एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रफ्तार के साथ आए थे। नियंत्रण बिगड़ने पर एक कार क्रमांक एमपी 13 सी सी 9669 शहीद पार्क की बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ी है, दूसरी कार क्रमांक एमपी 13 सी सी 0008 चंदनानी जनरल स्टोर में जा घुसी। जिसके चलते शासकीय और निजी संपत्ति को नुकसान हुआ और दोनों कारें क्षतिग्रस्त होने पर चालक घायल हुए हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों कारे पुलिस ने जब्त की है। वहीं मामले में एक प्रकरण नगर निगम उप स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष पांडे की शिकायत पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दर्ज किया गया है। दूसरा पुलिस की ओर से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के साथ निजी संपत्ति का नुकसान करने का दर्ज हुआ है। दोनों के खिलाफ जुमार्ने की कार्रवाई भी होगी साथ ही चालकों के लाइसेंस का पता लगाकर निरस्त किए जाएंगे। फिलहाल दोनों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।