April 26, 2024

सुसनेर।  समिपस्थ ग्राम मेहंदी में बाल विवाह की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उसे रोके जाने की कारवाई की है। रविवार को थाना प्रभारी विजय सागरिया ने मिडीया को जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग के पिता ने ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी, नाना व मामा मिलकर के उसकी नाबालिग बेटी का विवाह करवा रहे है। उसके बाद सुसनेर SDOP पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, थाना प्रभारी विजय सागरिया व महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया व राधा सिन्हा ने मौके पर पहुचकर के बाल विवाह रुकवाया इस दौरान पुलिस को गुमराह करने के लिये नाबालिग की माँ स्वयं दुल्हन बनकर बैठ गई थी जिसको पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया