April 25, 2024

उज्जैन। शहर में बाइक चोरों के हौंसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे है। बदमाश बाइक पर सवार होकर आते है और बाइक चुराकर ले जाते है। बीती रात लोहे की जंजीर काटकर बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली। जिसके फुटेज भी सामने आए है। जिसमें 2 बाइक पर चार नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड स्थित शिवशक्ति नगर में रात को बाइक चोरी की वारदात होना सामने आया है। क्षेत्र में रहने वाले बलराम पिता गोकुल चौहान ने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 42 एमआर 1042 घर के बाहर लोहे की जंजीर से बांधकर रखी थी। सुबह जब बाइक घर के बाहर दिखाई नहीं दी और जंजीर कटी हुई मिला तो चोरी का पता चला। बलराम ने क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें 2 बाइक पर आए चार नकाबपोश बाइक चुराकर ले जाते दिखाई दिये। नकाबपोश चोरी की गई बाइक चिमनगंज सब्जी मंडी की ओर लेकर गये है। वहीं साथ आए 2 नकाबपोश मोहनगर की ओर जाते देखे गये है। कुछ दिन पहले गांधीनगर मस्जिद के पास से भी रात के समय 2 बाइक चोरी की गई थी। जिसके फुटेज सामने आए थे। इससे पहले भी चिमनगंज थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरी की वारदात हो चुकी है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से तो बाइक चोरी होना आम बात हो चुकी है। ऐसी ही वारदाते शहर के हर थाना क्षेत्र में हो रही है। कई बाइक चोरी के फुटेज भी सामने आ चुके है, लेकिन पुलिस वारदात करने वालों का सुराग नहीं तलाश पा रही है। शहर में प्रतिदिन 5 पांच से अधिक बाइक चोरी हो रही है। गुरुवार को ही माधवनगर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले आजादनगर से कुश चतुवेर्दी की बाइक एमपी 13 डीएक्स 1143 चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया। नानाखेड़ा पुलिस ने 18 अप्रैल को ट्रेजर बाजार के सामने सुभल कॉम्पलेक्स के पास से मोतीनगर में रहने वाले राहुल कटारिया की बाइक एमपी 13 जेड बी 2711 चोरी होने का मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने 19 अप्रैल को चामुंडा माता चौराह से संग्राम सिसौदिया किशनपुरा की बाइक एमपी 13 डी जेड 6188 और 14 अप्रैल को मालीपुरा में रहने वाले प्रकाश चावड़ा की बाइक एमपी 13 एम 2294 घर के बाहर से चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया है।