April 20, 2024

इंदौर। राजस्थान के पाली जिले के कुख्यात बदमाश 40 वर्षीय सुरेश कुमार को राज्य साइबर पुलिस ने बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। उसने भोपाल के एक ज्वेलर्स आयकर अधिकारी बनकर पांच लाख 20 हजार की धोखाधड़ी की थी। आरोपित एक साल की सजा काटकर कुछ दिन पहले ही रिहा होकर आया था और आते ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले भी यह बदमाश इसी तरह से कलेक्टर और मंत्री बनकर राजस्थान में आपराधिक वारदात कर चुका है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। राज्य साइबर पुलिस के मुताबिक भोपाल के ज्?वेलर्स ने 14 अप्रैल 2023 को साइबर में शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं आयकर अधिकारी बताकर करीब 5 लाख 20 हजार रुपए तीन बार में आरटीजीएस के माध्यम से अपने बैंक खाते में जमा करा लिए। आरोपित ने मार्च में ज्वेलस से संपर्क किया था और उनके यहां पर आयकर छापे से संबंधित बात की थी और नौ मार्च से 19 मार्च के बीच उसने यह रकम ली।इस पर साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की थी और दो दिन रैकी और खाते संबंधित जानकारी मिलने के बाद टीम ने उसे खोजकर पाली राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपित के पास से मोबाइल फोन , सिम और एक लाख रुपए नकद जमा जब्त किए गए है।आरोपित पूर्व में पूर्व मंत्री, कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर राजसथान में वारदात कर चुका है।आरोपित पर पूर्व में 62 अपराध दर्ज है।