April 25, 2024

उज्जैन। देवास रोड पर मंगलवार-बुधवार रात सड़क हादसे के बाद 3 परिवारों में ईद की खुशियों से पहले मातम छा गया। परिवार के युवकों की कार डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी थी। युवकों को कार से बमुश्किल बाहर निकाला गया।
नागझिरी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले पांच युवक कैफ पिता रईस मंसूरी 18 वर्ष, अदनान पिता सनावर हुसैन 22 वर्ष, अफसान पिता एहतेशाम उद्दीन 17 वर्ष, अलफेश पिता सनावर खान 20 वर्ष और रेहान 19 वर्ष मंगलवार-बुधवार रात ईद से पहले बड़ा रोजा होने पर कार क्रमांक एमपी 09 एचसी 2609 में सवार होकर तोपखाना आने के लिए निकले थे। देवास रोड पर कार की रफ्तार तेज होने पर कार चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलटी खा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। पांचों युवक उसमें खून से लथपथ फंसे हुए थे। खबर लगते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार युवकों को लोगों की मदद से बमुश्किल बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद अदनान हुसैन और अफसान उद्दीन को मृत घोषित कर दिया। कैफ और अलफेश के साथ रेहान को रेफर किया गया। हादसे की खबर पर अस्पताल पहुंचे परिजन तीनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद कैफ की मौत हो गई। रेहान की हालत ठीक बताई जा रही है लेकिन अलफेश गंभीर हालत में होना बताया गया। माधवनगर थाना टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। बुधवार सुबह तीनों मृतक युवकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे है।