April 20, 2024

ब्यावरा। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिले के प्रत्येक स्कूल में नि:शुल्क गणवेश वितरण का कार्य किया जाएगा। जिसमें सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से गणवेश सिलाई का कार्य पूरे जिले के लिए किया जाएगा। जिसका कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। कार्य करने से पहले सिलाई संबंधी जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। सिलाई का कार्य पूरा होने तक गुणवत्ता के लिए बनाई गई 9 सदस्यीय टीम इस कार्य पर नजर रखेगी और समय-समय पर इसकी मोनिटरिंग की जाएगी। जिले के स्वयं सहायता समूह के द्वारा शासकीय स्कूल के बच्चों के लिए पहली से चौथी कक्षा और छठवीं से सातवीं कक्षा के बच्चों को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह गणवेश उपलब्ध कराने की जिम्मदारी निभाएंगे। प्रत्येक ड्रेस की राशि 300 रुपये समूह को मिले हैं। सरकारी पावरलूम की दर 229.90 रुपए प्रत्येक गणवेश है।

कपड़ा और मटेरियल की निगरानी के लिए कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने विकासखंड स्तर पर समिति बनाई है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। समिति में तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विधायक प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष, विकासखंड प्रबंधक, बीआरसी, मीडिया-बंधु शामिल रहेंगे।