आनंद योग मित्र मंडल उज्जैन महाकाल लोक के लिए रवाना

सुसनेर। आनंद योग मित्र मंडल के रविवार को उज्जैन महाकाल लोक के लिए रवाना हुए। पुराना बस स्टैंड मांगलिक भवन से 50 सदस्यों का जत्था बस के जरिए उज्जैन के लिए रवाना हुआ। सदस्यों ने उज्जैन पहुँचकर महाकाल लोक का भृमण किया। साथ ही बाबा महाकालेश्वर मंदिर, माँ हरिसिद्ध दरबार पहुँचकर दर्शन किए। जिसके बाद सदस्य व्याख्यान माला में शामिल हुए।

Author: Dainik Awantika