परिवर्तन यात्रा पहुंची गांवों में

सुसनेर। विधानसभा चुनाव की तारीख पास आते ही यात्राओं का दौर जारी है। कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर के द्ववारा सुसनेर क्षैत्र में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से शनिवार को कांग्रेस नेता ग्राम सादलपुर, धानियाखेंडी, सारसी, बोरखेंडी मालनवासा, शत्रुखेंडी, श्यामपुरा,गुराडी, ननोरा, बायरा पहुची। इस दौरान आगर विधायक विपिन वानखेंडे भी साथ मे मौजूद थें। इस दौरान ग्राम में जगह जगह उनका स्वागत सम्मान किया गया।

Author: Dainik Awantika