लॉज में युवक ने लगाई फांसी

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कहार वाड़ी में मंगलम होटल लॉज है जहा पर एक  युवक ने  फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली मृतक का नाम यजुवेंद्र सिंह रावत हे जो की इंदौर के  लवकुश नगर  का रहने  हे जो की  इंदौर से उज्जैन दर्शन करने आया था । जिसने आज हत्या करली बताया जा रहा हेअ अल सुबह कमरे को साफ़ करने होलत कर्म चारी साफ़ सफाई  के लिए कमरा खुलवाने गया । लेकिन दरवाजा  बजाने पर काफी देर तक दरवाजा नहीं  खोला इस पर शंका हुई । इसके बाद में जेसे तेसे दरवाजा खोला तो युवक फासी के फंदे पर जुलता हुआ मिला । जिस पर थाना महाकाल को सुचना दी गई इसके बाद पुलिस मोके पर पहुची ओर् मार्ग कायम कर जाच शुरू की ।

Author: Dainik Awantika