एक युवक जलता हुआ आया। वह शोर मचा रहा था कि ‘मुझे बचा लो अस्पताल ले चलो… मुझे पुलिस ने जला दिया है

उज्जैन। में शनिवार रात को चामुंडा माता चौराहे पर एक युवक जलता हुआ आया। वह शोर मचा रहा था कि ‘मुझे बचा लो अस्पताल ले चलो… मुझे पुलिस ने जला दिया है।’ युवक को जलता देख तुरंत कुछ लोगों ने आनन-फानन पानी डालकर आग बुझाई। फिर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सनसनी मच गई। 90 प्रतिशत जली हालत में उसे इंदौर रैफर किया गया था। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है। नगर निगम के जोन क्रमांक दो के पीछे सड़क किनारे बने सार्वजनिक शौचालय से आसिफ पिता यासीम खान शनिवार रात को शौचालय से जलता हुआ निकला था। उसने बीच सड़क पर आकर मदद की गुहार लगाई। एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि युवक के साथ आगजनी की घटना गंभीर है। इस मामले में जांच कर वस्तुस्थिति का पता लगाया जा रहा है। युवक ने खुद को आग लगाई या फिर उसे जलाया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

लोकायुक्त को थी आसिफ की तलाश..

थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर निवासी आसिफ को लोकायुक्त पुलिस तलाश रही थी। दो दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। उस दौरान रवि कुशवाह ने लोकायुक्त पुलिस को देखकर यह राशि आसिफ के हाथों में दे दी थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस आसिफ की तलाश में थी। लोकायुक्त आसिफ को गिरफ्तार करती उसके पहले ही यह सब हो गया और आसिफ की मौत हो गई।

Author: Dainik Awantika