राहुल के समर्थन में प्रदर्शन, सेवादल ने निकाली मशाल रैली

इंदौर हादसे में मारे गए लोगों को मौन रखकर दी श्रद्धांजलि ….

उज्जैन। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कल शाम को सेवादल राहुल के समर्थन में मशाल रैली निकाली और इंदौर हादसे में मारे गए लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन जारी है। देशभर में कार्यकर्ता जगह जगह धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। उज्जैन में भी लगातार प्रदर्शन जारी है। कल शाम को कांग्रेस सेवा दल द्वारा टावर चौक से मशाल रैली निकाली गई जो शहीद पार्क से होते हुए पुनः टावर चौक पहुंची। रैली में कांग्रेस सेवादल, शहर कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता सहित राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के जिला अध्यक्ष डॉक्टर चैन सिंह चौधरी, अनंतनारायण मीणा, हर्ष जैन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया शामिल हुए। समापन पर इंदौर हादसे में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Author: Dainik Awantika