आमआदमी पार्टी ने लगाए मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर

राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जगह जगह मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर बैनर लगाए जा रहे, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके लेकिन मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर बैनरों को लेकर सत्तारूढ़ दल में किसी प्रकार की सुगबुगाहट देखने को नहीं मिल रही। अब देखना यह है कि मोदी हटाओ देश बचाओ के इन पोस्टर बैनरों से क्या लोगों में जनजागृति आ जाएगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ बायपास से गुना बायपास ओवर ब्रिज पर मोदी हटाओ देश बचाओ के बैनर लगाए है। पेंपेल्ट लगाने के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश में तानाशाही पूर्ण तरीके से राज चला रखा और यदि विपक्ष के कार्यकर्ता आवाज उठाता है उसको जेल में डलवा दिया जाता है इस तरह से पूरे देश पर मोदी सरकार द्वारा कब्जा किया जा रहा है उसी का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी शहर के प्रत्येक चौराहे एवं जगह-जगह पर मोदी हटाओ देश बचाओ के बैनर एवं पोस्टर लगाए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Author: Dainik Awantika