April 23, 2024

टोंकखुर्द। ग्राम रोजगार सहायक /सहायक सचिव महासंघ मप्र के नेतृत्व में दिनांक 20 मार्च से 31 मार्च तक चरणबद्ध हड़ताल पर पूरे प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव अपनी नियमितिकरण,वेतन वृद्धि,अनुग्रह सहायता,स्थानांतरण नीति सहित विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का आगाज कर चुके है। इसी कड़ी में देवास जिले की सभी जनपद के साथ साथ जनपद पंचायत टोंक खुर्द के सभी सहायक सचिव भी सरकार द्वारा इनकी मांगे नही मांगे जाने से हड़ताल पर चले गए है।सोमवार को इन्होंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी टोंक खुर्द को ज्ञापन सौंपा और हड़ताल पर जाने का की सूचना दी। इनके हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायत में सभी कार्य प्रभावित होंगे,लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत में वर्तमान में लाडली बहना योजना का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है,एङउ ,मनरेगा योजना,समग्र आईडी, आॅनलाइन कार्य आदि कार्य इनके हड़ताल पर जाने से प्रभावित होगा। चूंकि ग्राम पंचायत में सहायक सचिव द्वारा ही ग्राम पंचायत के समस्त आनलाइन कार्य किए जाते है। संघके ब्लाक अध्यक्ष माया राम गुर्जर और हरेंद्र सिंह जसोना संयोजक का कहना है की सरकार ने पिछले 10 वर्षों से हमारी कोई वेतन वृद्धि नही की हे। अल्प वेतन में कार्य करना और इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं होने के कारण मजबूरन हम सबको हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है।