April 23, 2024

महिदपुर। विगत दिवस नगर के जनपद पंचायत हाल में अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजन कार्यक्रम स्वयं से स्वयं का परिचय का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका टैगोर थी। अध्यक्षता आनंद विभाग जिला समनव्यक डॉ. प्रवीण जोशी ने की। विशेष अतिथि बीआरसी कैलाश चंद्र डिंडोनिया, एपीओ कमल पाटीदार थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती पूजन कर किया गया तथा सरस्वती वंदना कैलाश मंडोरा नें प्रस्तुत की।
राज्य आनंद संस्था उज्जैन द्वारा आयोजित अल्प विराम परिचय कार्यशाला में राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित आनंद विभाग के अधिकारी स्वामी मुस्कुरा के शैलेंद्र व्यास के द्वारा अपनें मंजे हुए अंदाज में गुदगुदाते हुए कार्यक्रम को संचालित करते हुए कहा सब रोगों की एक दवाई, हँस कर देखो मेरे भाई, हर समस्या का हल इजी है यदि आप पॉजिटिव कार्य में बिजी है। आदमी और औरत की सहनशीलता तथा लेड़िज फस्ट आदि को लेकर अपनें चिरपरिचित अंदाज में गुदगुदातें हुए रसीले वाक्यों से उपस्थित जन समुदाय को हंसी से सरोबार कर दियां।
जीवन को गमले की तरह मत बनाओ, जो थोड़ी धूप लगने पर मुरझा जाए। जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ जो हर परिस्थिति में झूमता रहे। खुश रहना प्रेशर कुकर से सीखिये अंदर प्रेशर, नीचे आग, फिर भी मस्ती में सीटी बजाता है। ये वो दौर है साहेब जहाँ इंसान गिर जाए तो हँसी निकल जाती है और मोबाइल गिर जाए तो जान निकल जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रियंका टैगोर उज्जैन के प्रसिद्ध आयुवेर्दाचार्य और आनंदम सहयोगी डॉ. ललित नागर मास्टर ट्रेनर्स सी.पी.जोशी, भाटी, कमल पाटीदार, स्वस्तिक ठाकुर नें अपने प्रेरणादाई विचारों से आनंद की वृष्टि की। वहीं आईस ब्रेकर एवं म्युजिकल गुब्बारों से सामूहिक नृत्य को आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा नें प्रस्तुत किया। आनंदम सहयोगी देवीसिंह, सर्वेश सिसोदिया, रंजना मालवीय, जितेंद्र मालवीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला में विशेष आमंत्रित थे कार्यक्रम में शिक्षा विभाग तथा जनपद के अधिकारी तथा कर्मचारी और नगर के पत्रकारगण उपस्थित रहे।
फोटो – 002 कार्यक्रम में प्रस्तुती देते स्वामी मुस्करा के