March 29, 2024

Visakhapatnam: Australian bowler Mitchell Starc celebrates with teammates after the wicket of Indian batter Shubman Gill during the second ODI cricket match between India and Australia, at Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy International Cricket Stadium in Visakhapatnam, Sunday, March 19, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI03_19_2023_000058A)

विशाखापट्टनम. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 117 रन पर ऑलआउट हो गई है. यह टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है. अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे. आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज का गिरा, वे बिना खाता खोले ही वापस लौट गए.

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट महज 49 रन पर ही गिर गए थे. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान रोहित शर्मा ने 13 और रवींद्र जडेजा ने 16 रन ही बना सके. कंगारुओं की ओर से सभी विकेट तेज गेंदबाजों को मिले. मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. शॉन एबॉट को 3 और नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए.

टॉप-6 में से 4 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 रन के टीम स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया. फिर रोहित शर्मा (13 रन) स्टार्क की ही बॉल पर आउट हुए. उन्हें स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर कैच किया. कप्तान के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव (0), केएल राहुल (9 )और हार्दिक पंड्या (1) आउट हुए. ये तीनों दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.