April 20, 2024

रुनीजा। क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र उज्जैन के अंतर्गत ग्राम पंचायत रुनीजा के सभागृह में रुनीजा क्लस्टर की 10 पंचायतों रुनीजा , माधवपुरा, गजनी खेड़ी, जस्सा खेड़ी, पीटलावदिया , विरिया खेड़ी ,बालोदा लक्खा , बालोदा कोरन , सुन्दराबाद, जलोद संजर पंचायतों का तीन दिवसीय ग्राम विकास योजना के अंतर्गत जीपीटीपी प्रशिक्षण दिनांक 2 मार्च से प्रारंभ होकर 4 मार्च को संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण में गांव की विकास योजना बनाने को लेकर मास्टर ट्रेनर्स पीसीओ प्रकाश चंद राठौड़ बड़नगर और एम पी आर विनीता वर्मा द्वारा 29 विषयो के बारे जिनने प्रमुख रूप से ग्रामीण आवास , पेयजल ,सड़के , निर्धनता उन्मूलन , शिक्षा , स्वास्थ्य ,सहित कई विषयों पर पंचायतों के सचिव, सरपंच ,उपसरपंच, सहायक सचिव , एवं आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें गांव की विकास योजना बनाने के बारे में समझाइश दी गई। प्रशिक्षण के बाद क्लस्टरर की समस्त पंचायतें ग्राम सभा आयोजित कर आगामी वर्ष 20 23 , 2024 के विकास कीवयोजना बनाकर ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन करवाएगी ।