April 24, 2024

 

इंदौर। गर्मी के दस्तक देते ही इंदौर के अलग-अलग वार्डों से पानी के टैंकरों की मांग उठने लगी है। हालांकि, तालाबों का जलस्तर अब भी सामान्य है। टैंकरों की उपलब्धता और इनसे पानी सप्लाई को लेकर नगर निगम की जलकार्य समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद ही तय होगा कि कितने टैंकर नगर निगम के पास हैं और कितनों की और आवश्यकता है। नगर निगम की जलकार्य समिति देर शाम तक अपनी रिपोर्ट जारी कर देगी।
गौरतलब है कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में नगर निगम टैंकरों से जलापूर्ति करता है। वर्ष 2020 और 2021 में टैंकरों की मांग न के बराबर थी, लेकिन वर्ष 2022 में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मांग अचानक बढ़ गई। इस वर्ष भी अभी से टैंकरों की जरूरत महसूस की जाने लगी है। मेयर इन कौंसिल के सदस्य और जलकार्य समिति अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि बैठक में टैंकरों की मांग को लेकर चर्चा होना है।