April 20, 2024

उज्जैन। चोरों ने छत के रास्ते धावा बोलकर बहादुरगंज में सूने मकान से लाखों के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर लिया। शादी में गया परिवार लौटा तो पता चला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। अब बदमाशों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि बहादुरगंज चौराहा पर सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश पिता इंदरसिंह चौहान का मकान बना हुआ है। नीचे दुकाने किराए से दे रखी है। ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता है। 20 फरवरी को महिदपुर शादी में होने पर पूरा परिवार ताला लगाकर चला गया था। जहां से 27 फरवरी की रात उमेश चौहान घर लौट और नीचे गेट का ताला खोलकर ऊपर पहुंचे। दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्त-वयस्त पड़ा था। रात में ही मामले की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। इस दौरान सामने आया कि चोरों ने छत के रास्ते धावा बोला था। मंगलवार सुबह चौहान परिवार के अन्य सदस्य लौटे और चोरी गये सामान का आंकलन किया गया। परिजनों ने बताया कि चोरों ने 10 ग्राम सोने की चेन पेंडल लगी, 12 ग्राम की 4 झुमकी, 4 ग्राम की बाली, 200 ग्राम चांदी की पायजेब और कड़े, एक चांदी की चेन, 6 जोड़ पायजेब, 10 बिछुड़ी, अंगूठी डायमंड लगी, चांदी का शिवलिंग सहित अन्य आभूषण और लेपटॉप, निकोन का कैमरा, टायटन की घड़ी चोरी किया है। जिसकी कीमत 4 लाख के लगभग है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में लिया है। छत के रास्ते चोरों के आने पर पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है।