March 29, 2024

उज्जैन। चोरों ने एक ओर मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। कैमरे में दिखे 2 बदमाशों ने पूरी वारदात को 80 मिनट में अंजाम दिया और चार से पांच ताले तोड़े। मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
वारदात कमला नेहरुनगर फ्रीगंज क्षेत्र में वैभव पिता संतोष जैन के मकान में होना सामने आई है। डॉ. वैभव 4 फरवरी को परिवार के साथ झांसी गये थे। उनका मकान तीसरी मंजिल पर बना हुआ है। सोमवार सुबह मकान के नीचे बनी दुकान के कर्मचारी ने ऊपरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों के चैनल गेट का ताला टूटा देखा तो दूसरी मंजिल पर बनी बैंक में चोरी होने का संदेह हुआ। वह ऊपर पहुंचा तो बैंक सुरक्षित थी। दूसरी मंजिल से तीसरी पर जाने वाले सीढ़ियों के गेट का ताला भी टूटा था। उसने तीसरी पर पहुंच देखा तो मकान दरवाजा खुला पाया। वैभव जैन को मामले की सूचना दी। सोमवार-मंगलवार रात वैभव जैन वापस लौटे और पुलिस को मकान में चोरी की सूचना देते हुए बताया कि चोरों ने सीढ़ियों से लेकर मकान तक चार से पांच ताले तोड़कर अलमारी में रखे 15 हजार रुपये नगद, एक जोड़ सोने की बिछिया, तीन जोड़ सोने के टॉप्स, 5 जोड़ चांदी की बिछिया, मंदिर में रखी पीतल की 6 मूर्तियां, एक मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी किया है। पुलिस ने मंगलवार को प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।