April 16, 2024

ब्रह्मास्त्र भिंड

एमपी के भिंड जिला स्थित खनेता गांव में सनातन सम्मेलन शुरू हुआ है, जहां पर प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए रहे है। जिन्हे प्रसाद वितरण के लिए 40 से ज्यादा भट्टियां लगाई है, वहीं दो जेसीबी मशीनों से सब्जी व तीन मिक्सन मशीनों से आटा गूंथा जा रहा है।
इसके अलावा 50 से ज्यादा ट्रेक्टर ट्रालियों की मदद से प्रसाद लोड करके प्रसादी स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। इस काम में 400 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 8 दिन तक चलने वाले सम्मेलन में करीब दस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
बताया जाता है कि ग्राम खनेता गोहद जिला भिंड स्थित श्री रघुनाथ मंदिर विजय रामधाम में सनातन धर्म सम्मेलन कथा का आयोजन किया गया है। 6 फरवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे है। जिनके भोजन, प्रसादी के लिए मंदिर प्रबंधन ने 40 बड़ी-बड़ी भट्टियां लगाई है। दो जेसीबी मशीनों की मदद से सब्जी व खीर बनाई जा रही है, ट्रैक्टर ट्राली में लोड करके सब्जी, खीर सहित अन्य सामान प्रसादी स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। खाना बनाने के पंडाल में ही तीन मिक्सर मशीन लगाई गई है, जिसमें पुड़ी बनाने के लिए आटा गूंथा जा रहा है। आज पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए 100 किलो खीर, 100 किलो आलू की सब्जी, 50 किलो पुआ व पुड़ी बनाई गई है। श्रद्धालुओं के लिए समय पर भोजन बने, उन्हे समय पर वितरण हो, इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए 400 से ज्यादा रसोईए लगाए गए है, वहीं 50 ट्रैक्टर-ट्राली से खाना लोड करके प्रसादी स्थल तक पहुंचाया जा रहा है।