April 18, 2024

उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में बदमाश लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार-रविवार रात परिसर में बने कक्ष की खिड़की तोड़कर रिकॉर्ड के दस्तावेज चोरी कर लिए गए। कैमरे में बाइक सवार दो युवक दिखाई दिए हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
रविवार सुबह जिला अस्पताल परिसर में बने टीवी अस्पताल के समीप कक्ष की सीमेंट से बनी खिड़की टूटी दिखाई दी। खबर मिलने पर आरएमओ डॉ. भोजराज शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि रात्रि में कक्ष की खिड़की तोड़कर रिकॉर्ड के दस्तावेज चोरी किए गए हैं। वर्तमान में सीएमएचओ कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां रखे दस्तावेज टीवी अस्पताल के समीप बने कक्ष में रखे गए थे। अस्पताल प्रशासन द्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। जिसमें बाइक पर सवार दो बदमाश कक्ष के समीप पहुंचते दिखाई दिये। फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की जा रही है, मामले की शिकायत लिखित में कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है। शनिवार रविवार रात हुई चोरी से पहले 26-27 जनवरी की रात बदमाशों ने परिसर में ही बने आयुष विंग विभाग के कक्ष का दरवाजा तोड़कर वहां रखी एलुमिनियम की फ्रेम चोरी की थी जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से अधिक होने पर विभाग के डॉ. महेंद्र कौशल द्वारा कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। यही नहीं कुछ दिनों पहले बदमाशों ने पोस्टमार्टम कक्ष के समीप विद्युत संधारण कक्ष का ताला तोड़कर 40 पंखे चोरी कर लिए थे। पिछले वर्ष परिसर में डॉक्टर आवास के बाहर लगे टीन शेड भी बदमाशों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। लेकिन अब तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।