April 19, 2024

उज्जैन। 12 ज्योर्तिलिंगों में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की भस्मारती के नाम पर श्रद्धालु परिवार के साथ ठगी होना सामने आया है। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मामले में ठगी करने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति कार्यालय से दिनेश शर्मा ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन देकर बताया कि कार्यालय पर जयपुर के झोटवाड़ा से ईशा शर्मा परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी। जिनसे भस्मारती दर्शन और जलाभिषेक के नाम पर शिव शर्मा नाम व्यक्ति ने संपर्क किया और कहां कि वह दर्शन, जलाभिषेक करा देगा। उसने 28 जनवरी को श्रद्धालु परिवार से आधार कार्ड, फोटो मांगे। रात 2 बजे पांच नम्बर गेट पर मिलने को कहा। रात में मंदिर पहुंचने के बाद शिव शर्मा ने श्रद्धालु परिवार के मोबाइल फोन रखवा लिये और दर्शन के नाम पर 4300 रुपये लेकर चला गया। श्रद्धालु परिवार को दर्शन नहीं हो पाएं। मंदिर प्रबंध समिति तक शिकायत पहुंचने पर शिव शर्मा के मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया तो उसने अवैध रुप से रुपये लेना कबूल किया और फोन पे के माध्यम से 2100 रुपये वापस लौटा दिये। प्रबंध समिति कार्यालय के दिनेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि प्रोटोकाल व्यवस्था के अंतर्गत भस्मारती पंजीयन के लिये 200 रुपये भेंट राशि प्रति श्रद्धालु और गर्भगृह से जल अर्पण के लिये 750 रुपये भेंट राशि प्रति श्रद्धालु से निर्धारित है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जयपुर से आए श्रद्धालु परिवार के साथ हुई ठगी के मामले में मंदिर प्रबंध समिति कर्मचारी की शिकायत पर शिव शर्मा के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।