April 20, 2024

इंदौर। एक ही कॉलोनी में आमने-सामने रहने वाले परिवारों में 24 घंटे में हुई दो मौतों से हर कोई हैरान है। चौंकाने वाली बात यह कि दोनों ने कुछ समय पहले ही अपना फुल बॉडी चेकअप कराया था, जिसमें सारी रिपोर्ट नॉर्मल आई थीं। दोनों ही मामलों में कार्डियक अरेस्ट से मौत होना सामने आया है।
इससे पहले 5 जनवरी को इंदौर के होटल कारोबारी की जिम में और 26 जनवरी को 11वीं में पढ़ने वाली स्टूडेंट की मौत हो गई।

आठ महीने पहले हुई थी शादी

पुनीत करकरे (33) पीथमपुर की एक कंपनी में क्वालिटी मैनेजर थे। सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में घर के सामने रहने वाले जैन परिवार से उनके परिवार का काफी मेल-जोल है। जैन परिवार के अजीत जैन (55) वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल डिपार्टमेंट में थे। 17 जनवरी की सुबह करीब 6.30 बजे वे उठे और पानी पिया। तबीयत बिगड़ी तो वापस जाकर बेड पर लेट गए। मां ने देखा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना से दुखी पुनीत भी उसी शाम बहन दीप्ति के साथ जैन परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। यहां से वापस लौटने के बाद रात को घर आकर भोजन किया और परिवार के सभी लोगों को गुड नाइट कहकर सो गए। सुबह जब पत्नी जगाने गई तो पता चला कि नींद में ही उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की वजह भी कार्डियक अरेस्ट को बताया गया। पुनीत की शादी आठ माह पहले ही हुई थी।