April 24, 2024

सारंगपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत 170 जोड़ों का सामूहिक विवाह सफलता पूर्वक संपन्न् हुआ। कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने इस पर स्थानीय अमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज सफलतम संपन्न् हुए विवाह सम्मेलन में बेहतर व्यवस्था करने पर सारंगपुर एसडीएम आरएम त्रिपाठी एवं सीईओ डीएन पटेल प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब परिवार कि बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता राशि देने के उदेश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटियों के विवाह पर 55,000 हजार रुपए कि राशि दी जा रही है। उसी उद्देश्य के साथ आयोजित सम्मेलन सफल रहा। पुरी स्थानीय टीम ने बेहतर तरीके से विवाह सम्मेलन की तैयारियों को पूर्ण कराने में अहम भूमिका निभाई है, वही सामाजिक संगठन जिसमें लायंस क्लब, अंजुमन कमेटी सहित अन्य समाजसेवियों एवं संगठनों ने सहयोग किया। सभी धन्यवाद के पात्र है। इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, विधायक कुंवरजी कोठार, जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल, जिपं सीईओ अक्षय तेम्रवाल, एसडीएम आरएम त्रिपाठी, एसडीओपी जोइस दास, तहसीलदार आकाश शर्मा, सीईओ डीएन पटेल, सीएमओ एलएस डोडिया, विनोद गिरजे, थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, यूएस मुकाती, गोविंद गवली, हरिओम शर्मा, दिनेश तिवारी, जवाहरलाल पांचाल, अतुल सक्सेना, केएल फुलेरिया, महेंद्र जोनवार, महेश राजपूत, लोेकेश जाधव सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित थे। संचालक धनोरा सरपंच तेजसिंह दरबार ने किया तथा आभार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जपं सीईओ डीएन पटेल ने माना।