April 19, 2024

उज्जैन। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इससे पहले दशहरा मैदान पर कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल मंगलवार को की गई।
दशहरा मैदान पर होने वाले राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। पिछले एक सप्ताह से मुख्य कार्यक्रम को लेकर परेड़ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। जिसका जायजा लेने कलेक्टर आशीषसिंह, एसडीएम संतोष टेगौर, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल समारोह स्थल पहुंचे थे। जहां पूरी भव्यता के साथ परेड़ की फायनल रिहर्सल की गई। परेड़ में शामिल, पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट, होमगार्ड फूल डे्रस में पहुंचे थे। एसडीएम ने जीप में सवार होकर सलामी ली। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा दी जाने वाली देशभक्ति और सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कलेक्टर-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दिशा-निर्देश जारी किये। राष्ट्रीय पर्व के करीब आते ही शहर में भी देशभक्ति का रंग दिखाई देने लगा है। फ्रीगंज, गोपाल मंदिर से लेकर प्रमुख मार्गो पर राष्ट्रध्वजों की छोटी-छोटी चलती-फिरती दुकाने दिखाई दे रही है। शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर देशभक्ति की पोशाखें दुकानों पर सजी हुई है।राष्ट्रीय पर्व से पहले समारोह की फायनल रिहर्सल…