April 19, 2024

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इसके भुगतान के आदेश एक-दो दिन में जारी होंगे। इससे महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। यह डीए 1 जुलाई 2022 से देय है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता पिछले साल ही दे दिया था।
वित्त विभाग के महंगाई भत्ते के आॅर्डर में यह सब विस्तृत ब्योरा होगा कि डीए देने की तारीख क्या होगी। 1 जुलाई 2022 से 1 जनवरी 2023 के बीच बढ़े हुए डीए के एरियर के बारे में स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल वित्त विभाग की तैयारी के हिसाब से 4 प्रतिशत डीए के भुगतान में सरकार पर हर साल 1440 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा1
सीएम चौहान की इस घोषणा से प्रदेश के 7।50 लाख कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का फायदा होगा। डीए की बढ़ोतरी का न्यूनतम 15500 रुपए वेतन पाने वालों को 625 रुपए और अधिकतम 2 लाख 15 हजार रुपए वेतन पाने वाले अधिकारियों को 9000 रुपए तक का हर महीने फायदा होगा।