April 19, 2024

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के आह्वान व प्रदेश में आंगनवाड़ियों के कामों को पेपर लेस करने की मंशा के मद्देनजर इंदौर में करीब 2 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों के लिए करीबन 2 करोड़ कीमत के स्मार्ट फोन खरीदे गए हैं। हालांकि इनका वितरण दो माह पहले ही हो जाना था, लेकिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की व्यस्तता के चलते नहीं हो पाया। हाल ही में सांवेर में सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद इसका औपचारिक वितरण शुरू हो गया है। शनिवार को विधानसभा 3 में भी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए।
दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मैदानी व्यस्तता के साथ उन्हें रोज लम्बी कागजी प्रक्रिया भी आवश्यक रूप से पूरी करनी होती है। इसके लिए 10 ज्यादा रजिस्टरों में अलग-अलग तरह की एंट्री करने के साथ रिकॉर्ड सहेजना पड़ता है। यह काम बोझिल तो है ही साथ ही अन्य काम भी प्रभावित होते हैं। इसके चलते 2021 में इन्हें स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई थी। प्रदेश के कई शहरों में इनका वितरण भी हो गया। मोबाइल रिचार्ज करने के लिए 200 रु. प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।