April 18, 2024

उज्जैन। प्रतिबंधित चायना डोर की तलाश में सर्चिग कर रही पुलिस को शनिवार रात गांधीनगर के निमार्णाधीन मकान से बड़ा जखीरा मिला गया। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिसके खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लघंन करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
चिमनगंज थाना एसआई करण खोवाल ने बताया कि गांधीनगर के एक मकान में चायना डोर का जखीरा रखा होने की खबर मिलने पर थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, आरक्षक शंकर, श्यामवरण, बृज के साथ दबिश दी गई। निर्माणाधीन मकान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और मकान की तलाशी ली गई। मौके से चायना डोर (नायलोन) की 256 चकरी छोटी और 60 बड़ी चकरी बरामद हो गई। हिरासत में आए इकबाल पिता अयुब खान 44 वर्ष मूलरूप से नलियाबाखल का रहने वाला है, वर्तमान में कुछ समय से गांधीनगर में निवास कर रहा है। पूछताछ में उसका कहना था कि पिछले साल का स्टॉक रखा हुआ था। फिलहाल मामले में धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।