April 19, 2024

रुनिजा। जून-जुलाई 2022 से चालू हुआ शिक्षा सत्र अब करीब करीब पूरा होने जा रहा है ।अर्धवार्षिक परीक्षाएं हो चुकी है। तथा फरवरी-मार्च में वार्षिक परीक्षा पूर्ण होकर यह सत्र समाप्त हो जाएगा। लेकिन इस बार कक्षा 6 टी एवं 9 वी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शासन द्वारा दी जाने वाली साइकिल अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में मामा के भांजे भांजी बसों व अन्य वाहनों में धक्के खाते पढ़ाई करने को मजबूर हैं। रुनीजा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बात करें तो यहां कक्षा 6 टी में 13 एवं कक्षा 9वी में 61 छात्र छात्राएं जो साइकिल के लिए पात्र हैं। लेकिन पूरा सत्र बीतने जा रहा है अभी तक इन्हें साइकिल प्राप्त नहीं हुई है। इस संदर्भ में प्रभारी प्राचार्य बीएल मकवाना से चर्चा की गई तो आपने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी छात्र संख्या के साथ जानकारी भेज दी गई लेकिन अभी तक कोई साइकिल विद्यालय को छात्र-छात्राओं के लिए प्राप्त नहीं हुई है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा से चर्चा की गई तो आपने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है और इस बार साइकिल का आवंटन प्राप्त नहीं होने से साइकिल छात्र-छात्राओं को वितरित नहीं की जा सके लेकिन कुछ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 331 पुरानी साइकिल पड़ी थी। उन्हें ठीक करा कर वितरित की गई हैं। जब आपसे पूछा गया की बाकी छात्र छात्राओं को कब साइकिले मिलेगी तो बताया कि जब शासन द्वारा आवंटन प्राप्त हो जावेगा सभी छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान कर दी जावेगी।