April 19, 2024

रुनिजा। जनपद पंचायत बड़नगर क्षेत्र क्रमांक 5 के 5 गांव में गांव के लगभग 1375 से भी अधिक गरीब परिवारों को प्रदूषण एवं धुंए से मुक्ति मिलेगी। उक्त गांव में जी एच जी संस्था के द्वारा हर्षित मोदी के मार्गदर्शन में गरीब परिवारों एवं पात्रता पर्ची प्राप्त परिवारों को समारोह आयोजित कर जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी के हाथों नि:शुल्क चूल्हे वितरण किए गए गए।
ग्राम पंचायत गजनी खेड़ी के ग्राम मसवाड़िया एवं गजनीखेड़ी में सरपंच प्रतिनिधि कौटिल्य सिह राठौर, उपसरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद मालवीय , व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीवन डोडिया , सचिव शंकर सिह बड गुज्जर ,सहायक सचिव अमजद पठान एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगेश पुरोहित, लाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एव जनपद सदस्य सुनील यादव की अध्यक्षता में चूल्हा वितरण समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें 250 से अधिक चूल्हे मसवाड़िया धार में तथा 150 गजनीखेड़ी में गरीब एवं पात्र परिवारों को वितरण किए गए।इसी प्रकार से सुंदराबाद पंचायत में 250 परिवारों को ,माधवपुरा में 360 परिवारों को एवं रुनीजा में 351 परिवारों को निशुल्क चूल्हे प्रदान किए गए ।उक्त जानकारी देते हुए जनपद सदस्य सुनील यादव ने बताया कि उपरोक्त सभी परिवारों को अब प्रदूषण एवं धुंए से मुक्ति मिलेगी तथा कम ईंधन में ज्यादा ऊर्जा के साथ एवं स्वादिष्ट भोजन घर की महिलाएं पकाएगी जिससे महिलाओं के साथ-साथ परिवार भी स्वस्थ और तंदुरुस्त होंगे। श्री यादव ने जी एच जी संस्था एमडी ,एव चूल्हे वितरण करने सहयोग प्रादन करने वाले हर्षित मोदी सहित पूरी टीम का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के ध्यान रखते हुए मजबूत आकर्षक एवं मजबूत चूल्हे वितरण कर उन्हें राहत प्रदान की है।