April 23, 2024

ब्रह्मास्त्र ।इंदौर/ महू। गत दिवस रात्रि में महू- इंदौर रोड पर किशनगंज से लेकर उमरिया टोल तक रोड पर हुए ट्रैफिक जाम को लेकर किशनगंज पुलिस द्वारा किशनगंज से उमरिया टोल नाके की महू – इंदौर रोड के दोनों तरफ स्थित मैरिज गार्डन को नोटिस जारी किया गया है। नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार मैरिज गार्डन में दिन एवं रात्रि के समय चल रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में कार आदि वाहन महू- इंदौर रोड के फुटपाथ पर लाइन बनाकर एक के पीछे एक कई मीटर तक खड़ी रहती हैं। जिससे कि महू- इंदौर सिंगल रोड और भी सकरा हो जाता है और ट्रैफिक जाम हो जाता है। सरकारी नियम के अनुसार मैरिज गार्डन संचालकों को कम से कम 30 प्रतिशत भूमि उनके स्वयं के मैरिज गार्डन की पार्किंग के रूप में रखना चाहिए। यह देखने में आ रहा है कि मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित 30 प्रतिशत भूमि कहीं-कहीं पर पार्किंग के लिए नहीं छोड़ी गई है और उसका व्यवसायिक उपयोग कराया जा रहा है। वैवाहिक कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की गाड़ियों को रोड पर खड़ा किया जा रहा है।