April 25, 2024

सड़क पर चलते हुए स्याही का निशान दिखाया

ब्रह्मास्त्र4 अहमदाबाद/नई दिल्ली

गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। दूसरे फेज में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के राणिप इलाके में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया। पीएम जब मतदान करने राणिप पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। वहीं, पोलिंग बूथ में मतपेटी के पास एक महिला खड़ी थी तो उन्होंने अपनी बारी का इंतजार भी किया। वोटिंग के बाद पीएम ने बाहर आकर स्याही का निशान भी दिखाया। इस दौरान चारों तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुबह 10.45 के करीब अहमदाबाद के नारणपुरा मतदान किया। मोदी की तरह शाह भी वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन करने के लिए सड़क पर चले।