April 24, 2024

उज्जैन। खेत में टापरी और झाड़ियों की आड़ में ताश-पत्ती से हार-जीत का दांव लगाया जा रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दबिश मार दी। 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
क्राइम ब्रांच एसआई संजय यादव ने बताया कि रात सूचना मिली थी कि गढ़कालिका के पास खेत में ट्यूब लाइट की रोशनी के बीच जमीन पर चादर बिछाकर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर टीम के साथ दबिश दी गई। 13 लोगों को हिरासत में लेकर 23 हजार से अधिक की राशि और ताशपत्ती बरामद की गई है। जुआरी खुले खेत में ठंड से बचने के लिये स्वेटर-जर्कीन पहने हुए थे। सभी को हिरासत में लेने के बाद जीवाजीगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। खेत मालिक देवेन्द्र गेहलोत होना सामने आया है, मौके से उसे भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि कई दिनों से देवेन्द्र खेत में लोगों को जुआ खिलवा रहा था।