April 25, 2024

बड़नगर। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निदेर्शानुसार जिले में चोरी गए रुपयों की पतारसी के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र बोयट मार्गदर्शन में बड़नगर पुलिस टीम द्वारा सोमवार को दो आरोपियों से 106500 रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया।
तहसील के ग्राम रावदियापीर निवासी प्रहलाद पिता रमेशचंद्र शर्मा शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अनाज मंडी में सोयाबीन बेचकर कोर्ट चौराहा मोटरसाइकिल खड़ी कर खरीदारी कर रहा था। कृषक द्वारा 1 लाख 30000 रूपयो से भरा झोला गाड़ी के हेडल पर ही टांग रखा था। खरीदारी कर किसान लोटा तो देखा कि गाड़ी पर टंगा झोला नहीं है और उसे दो अज्ञात बदमाश नीले रंग की स्कूटी से भागते हुए दिखे। किसान ने थाना बड़नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर टंगा हुआ झूला चोरी कर जाते हुए दिखाई दिए। अज्ञात बदमाशों का हुलिया व नीले रंग की स्कूटी के फोटो की मुखबिरो को दिखाकर जानकारी लेकर आरोपी राहुल पिता मनोहर सिंह गेहलोत उम्र 30 वर्ष निवासी ड्रीम सिटी कॉलोनी एवं मेहरबान पिता भेरुलाल चौहान 31 वर्ष निवासी ग्राम अमला से पूछताछ की गई। जिन्होंने जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी एमपी13एफटी 4725 व नकदी रुपए 1 लाख 6500 जप्त कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।
कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका
कारवाई में उप निरीक्षक जितेंद्र पाटीदार, एस.एस गरवाल, सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह वास्कले, शैतानसिंह, प्रधान आरक्षक प्रभुलाल मुनिया, आरक्षक नितेश रायकवार, गिरधारी कनेल, विजय जाट, संदीप बामनिया, अजय चौहान की सराहनीय भूमिका रही।