March 28, 2024

उज्जैन। रात में ठंड बढ़ने का फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है। गुरूवार-शुक्रवार रात अवंतिपुरा में बड़ी वारदात को अंजमा दिया गया। चोर ताला तोड़ने के बाद 3 लाख के आभूषण और तीन लाख उड़ाकर भाग निकले। अब पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।
इंदौर के कोकिला बेन हॉस्पिटल में काम करने वाले जयेश पिता मनोज श्रीवास्तव का मकान अवंतिपुरा में बना हुआ है। बुधवार को नरवर में रहने वाली बुआ सास का निधन होने पर परिवार गमी में शामिल होने चला गया था। इस बीच गुरूवार-शुक्रवार रात कड़ाके ठंड पड़ी और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब आ गया। लोग अपने घरों में दुबकर सो रहे। इसी का फायदा चोरों ने उठाया और मकान पर ताला लगा देख बड़ी वारदात को अंजमा दे दिया। ताला तोड़ने के बाद चोरों ने अलमारी में रखे करीब 3 किलो चांदी के पुश्तैनी आभूषण, सोने के आभूषण और 3 लाख रुपए नगद चोरी कर लिये। सुबह पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो इंदौर गये जयेश को जानकारी दी। दोपहर में लौटे जयेश ने मामले की सूचना जीवाजीगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंची। आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होना सामने नहीं आए। जांच के बाद जयेश श्रीवास्तव की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आशंका जताई जा रही है वारदात में 2 से 3 बदमाश शामिल हो सकते है।