April 19, 2024

उज्जैन। स्मैक-एमडी की डिलेवरी करने निकले 2 रिश्तेदार को सोमवार-मंगलवार रात क्राइम और पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। दोनों के पास से बरामद मादक पदार्थ 4.70 लाख का होना सामने आया है। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 25 नवंबर तक रिमांड पर लिया है।
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि रात में क्राइम टीम को सूचना मिली थी कि लालपुल रेलवे ब्रिज के नीचे प्लेटिना बाइक पर 2 व्यक्ति स्मैक-एमडी पावडर लिये खड़े है। टीम ने महाकाल पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की ओर दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों की तलाशी लेने पर एक के पास से 275 पुडि?ा स्मैक की 45 ग्राम और दूसरे के पास से 17 ग्राम एमडी (ड्रग) पावडर बरामद हो गया। दोनों को महाकाल थाना लाया गया। जहां एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 में प्रकरण दर्ज किया। दोनों के पास से बरामद मादक पदार्थ की कीमत 4.70 लाख रुपए होना सामने आई है। उनकी बाइक और 2 मोबाइल भी जब्त किये गये है। पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है। जिसके आधार पर एक टीम मादक पदार्थ के अवैध करोबार में शामिल अन्य साथियों की तलाश कर रही है। मादक पदार्थ राजस्थान से लाया गया था। दोनों को न्यायालय में पेश कर 25 नवंबर तक रिमांड पर लिया है। पुलिस की टीम उन्हे राजस्थान के डग और आसपास तस्दीक के लिये जाएगी।