April 20, 2024

उज्जैन। पटनी बाजार में ग्राहक बनकर पहुंचे दम्पति ने 13 ग्राम से अधिक वजनी सोने की चेन चोरी कर ली थी। पुलिस दोनों का सुराग लगा पाती दम्पति ने शनिवार को धार में आभूषण दुकान पर पहुंच 20 ग्राम वजनी चेन उड़ा दी।
शुक्रवार को पटनी बाजार में शांतिलाल-मुन्नलाल एंड कम्पनी आभूषण दुकान पर दोपहर में ग्राहक बनकर दम्पति पहुंचे थे। दोनों ने दुकान संचालक जितेश नीमा को ग्वालियर से उज्जैन शादी में आना बताया और गिफ्ट देने के लिये आभूषण दिखाने की बात कहीं। दुकान संचालक के पुत्र शोभित उन्हे दिखा रहा था। जिसकी नजर फिरते ही महिला ने 13.600 मिली ग्राम की चेन 70 हजार कीमत की उड़ा दी थी। महाकाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दम्पति की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल पाया। इस बीच दम्पति शनिवार को धार जा पहुंचे। जहां श्रुति ज्वेलर्स पर भी ग्राहक बनकर पहुंचे और गिफ्ट देने के लिये चेन दिखाने को कहा। दुकानदार ने दोनों के आवभाव देख चेन के पांच बॉक्स उनके सामने रख दिये। उसी दौरान पति ने बातों में उलझाया और महिला ने एक बॉक्स से 20 ग्राम वजनी चेन पर हाथ की सफाई दिखा दी। दोनों कुछ देर बाद आने का कहकर चल दिये। दुकानदार ने बॉक्स देखे तो एक में चेन कम होना सामने आई। उसने दुकान में लगे कैमरे देखे तो महिला बड़ी सफाई से चेन अपनी गोद में रखते दिखाई दी। दोनों की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया। मामले की शिकायत पुलिस और क्राइम ब्रांच का दर्ज कराई गई है। एसपी समीर पाटीदार ने दोनों का सुराग तलाशने के लिये एक टीम का गठन किया है।