April 16, 2024

इंदौर। राशन वितरण नहीं होने और राशन की लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर एम एल मारु द्वारा जिले से दल गठित कर शासकीय उचित मूल्य की दुकान गोकल्याकुंड की जांच करवाई गई। दल द्वारा दिनांक 2-11-2022 को जांच की गई। जांच में दुकान पर उपलब्ध स्टॉक में मिलान करने पर 29.65 क्विंटल गेहूं, 6.01 क्विंटल चावल, 0.23 क्विंटल नमक, 0.33 क्विंटल बाजरा, 976 लीटर केरोसिन कम होना पाया गया। हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि उन्हें दुकान से राशन प्राप्त करने की रसीद प्राप्त नहीं होती है। राशन कम वितरण करते हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन नहीं देते हैं। इस तरह अन्य अनियमितताएं होना पाया गया। दुकान विक्रेता द्वारा महत्वपूर्ण कार्य हितग्राहियों के केवाईसी में भी लापरवाही बरती जा रही थी । जांच के बाद उक्त दुकान के विक्रेता राधेश्याम बारुड के विरुद्ध थाना मानपुर तहसील महू में एफआईआर दर्ज कराई गई है।