April 23, 2024

उज्जैन

विनोद की चाल के श्रमिकों के मकान धराशाई करने पर स्थानीय प्रशासन आमदा है इसके लिए स्थानीय नगर निगम में तैयारी भी कर ली है। इस कार्रवाई के बाद हीरा मिल के श्रमिकों के मकान भी धराशाई करने के लिए स्थानीय प्रशासन तैयार है। हीरा मिल श्रमिकों के मकान धराशाई होने लेकर हीरा मिल की चाल में रूपा की स्थिति निर्मित है।

हीरा मिल की स्थिति भी ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार विनोद मिल की स्थिति थी। हीरा मिल गेट के पास श्रमिकों के लिए मकान बना कर दिए थे जिसे हीरा मिल गेट की श्रमिक कॉलोनी कहा जाता है । पूर्व में इस कॉलोनी के समीप प्रशासन ने सुलभ शौचालय बना कर दिया था जिसमें स्पष्ट लिखा था कि इस कॉलोनी में अवैध निर्माण करने या नया निर्माण करने की अनुमति नहीं है ऐसा करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि यह लीज की जमीन है और शासन इसे कभी भी अधिकृत कर लेगा। इस मान से हीरा मिल गेट के श्रमिकों के मकान भी इस बीच की भूमि में ही आते हैं और उनके मकान भी ध्वस्त करने की कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इस संबंध में प्रेक्षकों की राय यह है कि जिस तरह विनोद मिल की चाल के श्रमिकों के मकान ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही है उसी प्रकार हिरा मिल गेट की कॉलोनी के श्रमिकों के मकान भी धराशाई होने की कगार पर हैं।