March 29, 2024

उज्जैन। बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम ने स्मैक के साथ डग के तस्कर को पकड़ा है। नीलगंगा पुलिस को जनवरी माह से उसकी तलाश थी। तस्कर के पास से 200 पुड़िया बरामद की गई है। जिसे मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच टीम को खबर मिली थी कि सांवराखेड़ी पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप चाय की दुकान पर यामाह बाइक पर सवार होकर स्मैक की डिलीवरी करने तस्कर आने वाला है। एसआई संजय यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में युवक बाइक से आया और चाय की दुकान पर रुक गया उसके पास यामाह बाइक होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर 200 पुड़िया स्मैक की बरामद हुई। तस्कर को नीलगंगा थाने लाया गया। जहां पूछताछ में अयान पिता अमीन खां 21 वर्ष निवासी घाटाखेड़ी डग राजस्थान होना सामने आया। नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि तस्कर की 10 माह से तलाश थी। जनवरी में घाटाखेड़ी के रहने वाले दिलीपसिंह को पकड़ा गया था। जिसने पूछताछ में अयान के साथ मिलकर स्मैक की डिलीवरी करना कबूल किया था। पुलिस ने दिलीप के साथ अयान को भी मादक पदार्थ के अवैध कारोबार का आरोपी बनाया था। 10 माह बाद हिरासत में आने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेश कर 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। 200 पुड़िया स्मैक की कीमत दो लाख रुपए होना सामने आई है। वही एक लाख कीमत की बाइक और 10 हजार का मोबाइल भी जप्त किया गया है।