April 17, 2024

सारंगपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार के द्वारा जनपद पंचायत सारंगपुर के सभागार में रविवार देर शाम को जनपद पंचायत सेक्टर क्षेत्र में कार्यरत उपयंत्रियों, पंचायत समन्वयकों की एक बैठक आयोजित कर निर्माण कार्याे योजनओं के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में जनपद पंचायत सारंगपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन पटेल, आरईएस एसडीओ कृपाल पारेवाल शामिल हुये।
आयोजित बैठक में जिपं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा वर्ष 2022-23 वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की गई तथा आवास निर्माण कार्याे में प्रगति लाते हुये शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। आवास प्लस के हितग्राहियों के स्वीकृत प्रकरणों और प्रगति पर चर्चा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये। मनरेगा की समीक्षा करते हुये कहा कि जो भी कार्डधारी है उनका भुगतान जल्ह से जल्द हो। सभी ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित किया जाये इसमे हीलाहवाली नही होनी चाहिये। सीईओ जिला पंचायत अक्षय कुमार ने कहा कि अमृत सरोवर से संबंधित नवीन तालाबों, स्टाप डेमों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्वक किया जाये। अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर कार्याे की निगरानी करें तथा प्रगति और गुणवत्ता के संबंध मेंं नियमित रूप से अवगत करावें। जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्य की राशि निकल चुकी है और कार्य पूरा नही हुआ है वे तत्काल ही कार्य पूरा करा ले। कार्य अपूर्ण होने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिपं सीईओ ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के तहत सभी योजनाओं के प्राप्त आवेदनों के आधार पर हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए और उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।