April 18, 2024

ब्रह्मास्त्र भरतपुर

राजस्थान के भरतपुर में स्टील गिलास के नीचे रखकर पर सुतली बम फोड़ने से एक युवक की जान चली गई। बम फटते ही स्टील के टुकड़े गोली की तरह युवक के प्राइवेट पार्ट सहित शरीर के कई अंगों में जा धंसे। उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी हो गया। गली खून से लाल हो गई। हिला देने वाला यह हादसा हलैना कस्बे में शुक्रवार देर शाम हुआ। आनन-फानन में युवक को 40 किलोमीटर भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देकर उसे गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया, लेकिन रात करीब 7 बजे के आसपास रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कस्बे की इंदिरा नगर कॉलोनी में 28 अक्टूबर की शाम युवक, बच्चे पटाखे चला रहे थे। ये लोग पटाखे जलाने के साथ शरारतवश स्टंट भी कर रहे थे। इसमें 5-6 युवक और किशोर शामिल थे। इसी क्रम में वे स्टील गिलास को उल्टा रखकर उसके नीचे पटाखे जलाने लगे। इनमें 20 साल का बिट्टू उर्फ ओंकार भी था। बम के फूटते ही गिलास भी फट गया और उसके टुकड़े तेज स्पीड से 20 मीटर तक दूर जा गिरे।