March 29, 2024

इंदौर। देशभर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय सड़क कांग्रेस द्वारा इंदौर में 28 व 29 अक्टूबर को ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर में रोड सेफ्टी पर दो दिनी इंटरनेशनल सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार में देशभर के विभिन्न स्थानों से रोड सेफ्टी के सदस्य तथा मप्र के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव व विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी होंगे। इसमें अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों के भी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। खास बात यह कि स्कूल बसों की दुर्घटनाओं को रोकने व उनके संचालन को लेकर देशभर के लिए एक कोड भी तैयार किया गया है जो तीन माह में मप्र सहित सभी राज्यों में लागू होगा। सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से 120 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों के 130 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दो दिनी सेमिनार का मुख्य विषय ‘रोड सेफ्टी करंट सिनेरियो एंड वे फॉरवर्ड’ पर 17 टेक्निकल सेशन होंगे। इसमें मप्र शासन द्वारा 5 प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे। इसमें हाल ही में रीवा में नेशनल हाई वे पर ब्लेक स्पॉट पर हुई दुर्घटना को लेकर इंदौर के एसजीएसआईटीएस के प्रो. वंदना तार द्वारा की गई केस स्टडी को भी शामिल किया है।