April 19, 2024

उज्जैन। बिजली विभाग में एक ग्रिड से दूसरी ग्रिड पर स्थानांतरण करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे सहायक यंत्री को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। सहायक यंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई बिजली विभाग कार्यालय में की गई।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी मोहनपुरा ग्रिड पर पदस्थ अरुण चौहान से चंदू खेड़ी ग्रिड पर स्थानांतरण किए जाने के एवज में सहायक यंत्री प्राणेश कुमार द्वारा 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकयत पर
लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत मांगने की पुष्टि की। मामला स्पष्ट होते ही योजना बनाकर आज दोपहर अरुण चौहान को रिश्वत की राशि लेकर सहायक यंत्री के पास भेजा गया। अरुण चौहान को मक्सी
रोड फ्रीगंज स्थित कार्यालय बुलाया गया। जैसे ही आवेदक ने रिश्वत की राशि सहायक यंत्री को सौंपी लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। सहायक यंत्री के खिलाफ कार्यालय में ही भ्रष्टाचार अधिनियम
के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही शुरू की।