April 26, 2024

ब्रह्मास्त्र। धार/ इंदौर।

धार जिले में दौड़ रहे इस डंपर पर न तो नंबर प्लेट है, न ही रेडियम की पट्टी लगी है, न ब्रेक लाइट है और न इंडिकेटर लगे हैं। धार आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य को जानकारी देना चाहो तो फोन ही नहीं उठाते हैं। धार जिले में बिना नंबर के डंपर खनिज भरकर एवं इसके अलावा भरी हुई बसें, लोडिंग वाहन आदि मुख्य मार्गों पर सरपट दौड़ रहे हैं। जागरूक लोगों का कहना है कि धार आरटीओ फोन नहीं उठाते हैं। जब धार खनिज विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी दी गई कि बिना नंबर के डंपर धार जिले में सैकड़ों की संख्या में खनिज परिवहन कर रहे हैं, तो खनिज विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिना नंबर के डंपर पकड़ना आरटीओ का काम है। अगर डंपर पर नंबर लिखे होंगे, तो हम देखकर यह बता सकते हैं कि डंपर बिना रॉयल्टी के खनिज परिवहन कर रहा है या रॉयल्टी देकर। अगर डंपर पर नंबर ही नहीं है तो बिना नंबर के डंपर पकड़ना आरटीओ का काम है।