सोयाबीन की फसल सर्वे की माँग का जिलाधीश को ज्ञापन

महिदपुर। विगत दिनों 5 अक्टुबर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में हुई असमय भारी बारिश के कारण उनके क्षेत्र में किसानों के खेतों में खड़ी हुई तथा काटकर रखी गई सोयाबीन की फसलों के बड़ी मात्रा में हुए नुक्सान को लेकर क्षेत्र में सोयाबीन की फसलों का सर्वे कर जिन किसानों की फसलों को नुक्सान हुआ है उन्हें तत्काल ही बीमा कंपनियों से बीमा राशी तथा मुआवजा राशी प्रदान करवाये जानें को लेकर अपने अपने क्षेत्रों के किसानों के खेतों का मुआयनाकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य तथा श्याम सिंह चैहान तारोट के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम से जिलाधीश उज्जैन को 10 अक्टुबर को पत्र सौंपते हुए मांग की गई। सर्वे के दौरान लोकेन्द्र सिंह परिहार एवं क्षेत्र किसान आदि उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika